Kisan Andolan : Corona की वजह से किसानों ने बदली रणनीति, जानें Rakesh Tikait से | वनइंडिया हिंदी

2021-04-27 1



The farmer movement has completed five months in the midst of the Corona crisis. At the same time, the second wave of corona virus in India has created havoc. Every day the cases of corona are going beyond 3 lakhs, due to which there has been a tremendous increase in the number of active cases. In such a situation, the farmers have also changed their strategy. Even though the crowd is less visible at the three dharnas of Delhi, but behind this is the Awesome Plan of the United Kisan Morcha. Rakesh Tikait, national spokesperson of the Bakiu Kisan Union, has disclosed it.


कोरोना संकट के बीच किसान आंदोलन को पांच महीने पूरे हो चुके हैं. वहीं भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है. हर दिन कोरोना के मामले 3 लाख के पार जा रहे हैं, जिसके कारण एक्टिव केसों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में किसानों ने भी अपनी रणनीति बदल ली है. दिल्ली के तीनों धरनास्थलों पर भले ही इस समय भीड़ कम नजर आ रही हो, लेकिन इसके पीछे संयुक्त किसान मोर्चा की विस्मयकारी योजना है. भाकियू किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उसका खुलासा किया है

#KisanAndolan #RakeshTikait #oneindiahindi

Videos similaires